महाराष्ट्र

राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति कमजोर, विकास काम नहीं कर पायेंगे

विधान परिषद के विपक्ष के नेता अंबादास दानवे का दावा

* भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का भी लगाया आरोप
छत्रपति संभाजीनगर/ दि. 25– विधान परिषद के विपक्ष नेता अंबादास दानवे ने आज विविध मुद्दे पर सरकार पर जोरदार हल्लाबोल किया. छत्रपति संभाजी नगर के क्रीडा विभाग के भ्रष्टाचार को सरकार ने संरक्षण दिया रहने का आरोप उन्होंने किया. साथ ही केन्द्र सरकार द्बारा प्याज पर निर्यात शुल्क रद्द करने की मांग भी की. इसके अलावा राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. वे विकास काम नहीं कर सकेंगे.
नागपुर का शीतकालीन अधिवेशन समाप्त होने के बाद अंबादास दानवे ने आज पत्रकार परिषद ली्र. इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा में मराठवाडा के कौन से प्रश्न रखे, इस बाबत जानकारी देते हुए सरकार पर निशाना साधा. कम संख्या रहने के बाद भी हमने अच्छी तरीके से महाराष्ट्र की आवाज अधिवेशन में उठाने का प्रयास किया रहने की बात अंबादास दानवे ने कही.

* क्या कहा अंबादास दानवे ने ?
सरकार की नीति केवल चुनाव निपटाना थी. चुनाव में प्रलोभन दिखाया गया है. चुनाव के दौरान लाडली बहन योजना की किश्त 1500 रूपए से 2100 रूपए करने की घोषणा की थी. लेकिन सरकार अब 1500 रूपए देगी. अब इसकी स्क्रुटिनी करेंगे. किसी को कोर्ट में भेजेंगे और योजना पर अमल कैसे होगा. यह भी देखेंगे,ऐसी संभावना अंबादास दानवे ने व्यक्त की. भाजपा ने लोकसभा में दो दफा विपक्ष नेता नहीं दिया था. इस कारण महाराष्ट्र में भी वे देंगे अथवा नहीं. इस बाबत संदेह है. इस कारण हम इस बाबत सावधानी से कदम उठा रहे है. विपक्ष का नेता होना चाहिए, ऐसी हमारी सभी की भूमिका है, ऐसा भी दानवे ने कहा.

* दानवे ने उपस्थित किए मुद्दे
मराठवाडा वॉटर ग्रीड प्रकल्प, बीडकिन के औद्योगिक वसाहत का अगला चरण शुरू करना चाहिए, औरंगाबाद शहर का छत्रपति संभाजी नगर नामकरण हुआ. लेकिन अब तक बैंक, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर यह नाम नहीं लगा, कोली समाज को प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा, महिला आर्थिक महामंडल ने स्टॉफ को वेतन नहीं मिल रहा, छत्रपति संभाजी नगर की कानून व सुव्यवस्था, राशन दुकान की कालाबाजारी आदि मुद्दे अधिवेशन में अंबादास दानवे ने उपस्थित किए.

Back to top button