महाराष्ट्र

पुणे में सामने आया जीका वायरस का पहला मामला

50 वर्षीय महिला पायी गई संक्रमित

पुणे/दि.2 – कोरोना के साथ-साथ अब महाराष्ट्र में जीका नामक वायरस ने भी प्रवेश कर लिया है और पुणे के पुरंदर परिसर में रहनेवाली 50 वर्षीय महिला जीका वायरस से संक्रमित पायी गई है. खास बात यह है कि, इस महिला की चिकन गुनिया टेस्ट भी पॉजीटीव पायी गई है. वहीं दूसरी ओर पडोसी राज्य केरल में अब तक जीका वायरस से संक्रमित 63 मरीज पाये जा चुके है. ऐसे में अब एक बार फिर नई संक्रामक महामारी को लेकर चिंता का माहौल देखा जा रहा है.

1940 में सामने आया था पहला मामला

जीका वायरस का पहला मामला सन 1940 के दौरान युगांडा में सामने आया था. जिसने देखते ही देखते पूरे युगांडा को अपनी जद में लेते हुए दक्षिण पैसीफिक व एशिया के कई देशों से होते हुए लॅटीन अमरीका तक अपनी पहुंच बनायी. वहीं अब यह वाईरस एक बार फिर कहर ढाने को तैयार दिखाई दे रहा है..

Related Articles

Back to top button