महाराष्ट्रमुख्य समाचार
परभणी में भी फूटा कक्षा 12 वीं का पहला पेपर, 6 शिक्षक गिरफ्तार
परभणी/दि.22 – राज्य शिक्षा बोर्ड द्बारा ली जाने वाली कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा कल मंगलवार 21 फरवरी से शुरु हुई और पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई. लेकिन परीक्षा के शुरु होते ही अंग्रेजी का प्रश्नपत्र लिक होने की खबर सामने आयी. पश्चात की गई जांच में पता चला कि, परभणी जिले के सोनपेठ स्थित महालिंगेश्वर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने पेपर लिक करते हुए अपने विद्यार्थियों हेतु इसकी कॉपी तैयार की थी. यह जानकारी सामने आते ही सोनपेठ पुलिस ने उपकेंद्र संचालक कालीदास कुलकर्णी व अंग्रेजी के शिक्षक बालाजी बुलबुले सहित जिजामाता विद्यालय के शिक्षक गणेश जयतपाल, रमेश शिंदे, सिद्धार्थ सोनाले व भास्कर तिरमले ऐसे 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है.