महाराष्ट्र

भाजपा का किल्ला होगा मजबूत

नई टीम में नये चेहरो को अवसर देकर अनुभवी नेताओं को भी दिया स्थान

नई दिल्ली/दि.२९ – भविष्य की रणनीति और सरकार और संगठन में समतोल साधकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने अपनी नई टीम तैयार करते हुए नये चेहरे को अवसर देते हुए अवसर अनुभवी नेताओं को स्थान दिया है.
विशेष यह कि भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महाराष्ट्र के ८ नेताओं का समावेश है. बारा उपाध्यक्ष में बीजेडी से आए बी.जे.पांडा, तृणमूल कांग्रेस से आए मुकुल रॉय और राज में से आए अन्नपूर्ण देवी को स्थान दिया गया हैे. कांग्रेस में से आई डी पुरंदेश्वरी को महासचिव बनाया है. उसी प्रकार टॉम वडक्कन इनका भी प्रवक्ता के रूप में समावेश किया गया है. इस पर से भाजपा की व्यापक और विस्तारवादी अभियान स्पष्ट थे. उत्तरप्रदेश के सबसे अधिक ११ नेताओं को स्थान दिया गया है. महासचिव अरूण सिंह और संगठन सचिव रविप्रकाश सहित ७ नेताओं को फिर अवसर दिया गया है.

महाराष्ट्र के ८ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

  • जे.डी.नड्डा की नई टीम में महाराष्ट्र के ८ नेता है. सह संगठन सचिव पद पर व्ही. सतीश की नियुक्ति की गई है. पंकजा मुुंडे, विनोद तावडे, सुनील देवधर और विजया रहाटकर को राष्ट्रीय सचिव पद दिया गया है.
  • इसके अलावा जमाल सिद्दीकी पर अल्पसंख्यांक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सांसद डॉ. हिना गावित और मुंबई के संजू वर्मा को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद दिया गया है.

Related Articles

Back to top button