
अमरावती/दि. 12-मातृभाषा से ही शिक्षा की नींव मजबूत होना संभव हैं, ऐसा प्रतिपादन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ. मनीषा जाधव ने व्यक्त किया. वे श्री गाडगे महाराज प्राथमिक शाला शिवाजी नगर यहां संघर्ष संस्था अंतर्गत क्रांति नवनिर्मिति संगठन व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित श्री गाडगे महाराज प्राथमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिवस पर आयोजित महिलाओं के सम्मान समारोह व रंगभरो स्पर्धा में बोल रही थी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका डॉ. मनीषा जाधव ने की तथा उद्घाटन सेवानिवृत्त प्राचार्य यशपाल वरठे के हस्ते किया गया व मार्गदर्शक के रूप में शिवाजी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, शिवाजी बी.एड. की प्राध्यापिका माधुरी देशमुख, समाज सेविका रेणुका कापुसकर, वसुंधरा शहर स्तर संघ अध्यक्षा सुजाता गणेश, संघर्ष संस्था सचिव हर्षा सगणे, क्रांति नवनिर्मिति राष्ट्रीय संगठन समन्वयक दिलीप लाडे, उद्योजक पूजा रडके, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल कुकडे, मुख्याध्यापक संदीप यादव उपस्थित थे.
इस अवसर पर कर्तव्यदक्ष महिलाओं का सत्कार किया गया. जिसमें आंगनवाडी सेविका, आशा वर्कर, समाजसेवी, बचत गट महिला, उद्योजक शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत महिला व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाली 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही रंगभरो स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. स्पर्धा में 198 शालेय विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. स्पर्धा को शालेय विद्यार्थी और उनके अभिभावकों द्बारा उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया गया. कार्यक्रम का संचालन चंदा गजभिये ने किया व आभार दिलीप लाडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षिका चंदा गजभिये, प्रीति सरदार, प्राप्ति गवली, अदिती हरणे, अनी इसाने, मनीष गणेशपुरे, दिगंबर मेश्राम आदि ने प्रयास किए.