पिछले 50 सालों में जो सोना दान में मिला उसे स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार करने में लगाएगा
नांदेड के गुरुद्वारा तख्त श्री हजूर साहिब का बड़ा ऐलान
नांदेड/दि. 25 – महाराष्ट्र के नांदेड में स्थित गुरुद्वारा तख्त श्री हजूर साहिब (Gurudwara Takht Shri Hazoor Sahib) ने एक बड़ा ऐलान किया है. पिछले 50 सालों से जितना सोना इकट्ठा हुआ है, वो सब का सब यह गुरुद्वारा मेडिकल इंफ्रास्ट्क्चर की सुविधाएं जुटाने के लिए दान करेगा. इस सोने के भंडार से अस्पताल बनाने से लेकर अन्य छोटी-बड़ी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाई जाएंगी. यह ऐलान जत्थेदार कुलवंत सिंह ने यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि नांदेड़ के लोगों को इलाज करवाने के लिए हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों में जाना पड़ता है. यदि नांदेड़ में अच्छा अस्पताल बन गया तो लोगों को बड़ी आसानी होगी. यह गुरुद्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर के लंगर व मुफ्त में दवा और खाने के इंतजाम पहले से ही कर रहा है. गुरुद्वारे की ओर से किए गए इस ऐलान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में पर वायरल हो रहा है. इसमें गुरुद्वारे में एकत्र हुए सोने का जनकल्याण के कार्य में लगाने की बात कही गई है. पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई लोगों की जानें गईं. ऐसे समय में भी अनेक गुरुद्वारा व्यवस्थापन समितियां सामने आईं और मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए अपने ‘ऑक्सीजन लंगर’ शुरू किए.
-
अन्य गुरुद्वारा व्यवस्थापन समितियों का योगदान भी अमूल्य
कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए देशभर के गुरुद्वारों की व्यवस्थापन समितियों ने खाने से लेकर बेड और ऑक्सीजन तक की व्यवस्था कर कोविड मरीजों को संकट से बचाया. एक दिन पहले ही शिरोमणि गुरुद्वारा व्यवस्थापन समिति ने पंजाब के रूपनगर में गुरूद्वारा श्री भट्ट साहिब के हॉल में कोविड केयर सेंटर शुरू किया. इस सेंटर का लोकार्पण अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और शिरोमणि गुरुद्वारा व्यवस्थापन समिति की प्रमुख जगीर कौर ने 23 मई को अरदास करके किया.
-
दिल्ली में भी कोविड मरीजों के लिए शुरू हैं कई लंगर
इससे पहले दिल्ली गुरुद्वारा व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बढ़ते संकट को देखते हुए गुरुद्वारा बंगला साहिब की ओर से लंगर सेवा शुरू की गई है. कोरोना पीड़ितों का परिवार जो खुद से भोजन बनाने की स्थिति में नहीं है, खाने की व्यवस्था करने की स्थिति में नहीं है, उनके घरों तक लंगर की टिफिन पहुंचाई जा रही है. इस संबंध में दिल्ली की गुरुद्वारा समिति ने हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है. जिन परिवारों को अपने घर में लंगर चाहिए वे दिए गए फोन नंबर के माध्यम से दिल्ली गुरुद्वारा समिति से संपर्क कर सकते हैं. समिति उनके घरों में खाना पहुंचाने की व्यवस्था करेगी.