अमरावतीमहाराष्ट्र

लाल बहादुर शास्त्री कनिष्ठ महाविद्यालय का सुयश

12 वीें का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 8– लोक शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय, कनिष्ठ विद्यालय तथा व्यवसायिक अभ्यासक्रम शिवणी रसलापुर ने हर साल की तरह इस साल भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की परंपरा कायम रखी है. इस साल 12 वीं का परीक्षा परिणााम 95 % रहा.
कनिष्ठ महाविद्यालय के कला व वाणिज्य शाखा के 106 और व्यवसायिक अभ्यासक्रम के 35 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमेंं वाणिज्य शाखा के 39 विद्यार्थियोें में से 28 विद्यार्थी प्राविण्य प्राप्त व 8 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. वहीं कला शाखा के 67 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी प्राविण्य प्राप्त व 42 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा व्यवसायिक अभ्यासक्रम के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए.
महाविद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा को कायम रखते हुए वाणिज्य शाखा की कल्याणी अतुल गिरे ने 77% अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कला शाखा की काजल गजानन ढगे ने 73% अंक हासिल कर कला शाखा मेंं प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं व्यवसायिक अभ्यासक्रम की मधुरा उमेश ओकटे ने 71% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी सफल विद्यार्थियों का लोक शिक्षण संस्था अध्यक्ष अनिल जवंजाल व सभी कार्यकारिणी मंडल की ओर से तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य विनय काले, पर्यवेक्षक किशोर नवले, परीक्षा प्रमुख स्वप्निल कासार, वरिष्ठ प्राध्यापक पी.एस. इंगले, ज्येष्ठ प्राध्यापक सतीश पवार, शिक्षक संजय टुले, प्रा. मनोज सपकाल प्रा. कीतिर्र् गुजर तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button