रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी विभाग के कार्यारंभ का सरकार ने नहीं दिया आदेश
सुपर स्पेशालिटी में दो महत्वपूर्ण यूनिट का काम ठप
अमरावती/दि.8-सुुपर स्पेशालिटी अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी नामक दो आवश्यक यूनिट स्थापित करने की निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है. ठेकेदार भी नियुक्त किए है. यह तय किया गया कि कौन सी मशीन कहां लगाई जाए. खर्च की जाने वाली निधि की राशि भी निर्धारित की गई. लेकिन, सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक ठेकेदारों को काम शुरू करने का आदेश नहीं दिये जाने से इन दोनों महत्वपूर्ण यूनिट का काम अब भी ठप है. जिसके कारण जरूरतमंद मरीजों को परेशानी हो रही है. पिछले दो वर्षों से रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी विभाग को लगातार बाधाओं का सामना करना पड रहा है.
इससे पहले दोनों यूनिटें रद्द कर दी गई थीं. इसके बाद जायजा लेकर मंजूरी दी गयी. इसके बाद इसके लिए टेंडर प्रक्रिया ली गई. यह प्रक्रिया इतनी सुस्त रही कि उसे एक साल पूरा हो गया. हालांकि, प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. परिणामस्वरूप इसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद नई टेंडर प्रक्रिया लागू की गई. इस समय अमरावती सुपर स्पेशालिटी के लिए रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी दोनों यूनिट को टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया और जहां इनकी आवश्यकता नहीं थी, वहां इन्हें दे दिया गया. इस समय स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर अमरावती सुपर स्पेशालिटृी में इन दोनों यूनिटी की आवश्यकता को बताया गया. इसके बाद ही दोनों यूनिट अमरावती को मिले. इसके लिए निधि भी मंजूर कर दी गई. पहले लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण टेंडर प्रक्रिया रोक दी गई थी. यह जानते हुए भी कि जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, अमरावती को दोनों यूनिट नहीं मिलेंगे. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंधन ने अस्पताल के प्रबंधन ने सरकार के स्वास्थ्य विभाग स्तर पर प्रयास शुरु किए. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया कर ठेकेदार कंपनी तय कर ली गयी है. दोनों यूनिट खुलने से जिले के जरूरतमंद कैंसर मरीजों को महानगर के निजी या सरकारी अस्पतालों में नहीं जाना पडेगा. उनका इलाज अमरावती में ही किया जाएगा. इससे उनका समय और पैसा बचेगा.
जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है
काम रुका हुआ है क्योंकि सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी यूनिट की स्थापना के लिए नियुक्त ठेकेदारों को अभी तक कार्यारंभ का आदेश नहीं दिया है. लेकिन, उम्मीद की जा सकती है कि काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.
-डॉ. अमोल नरोटे, अधीक्षक,
सुपर स्पेशलिटी.