बुलढाणामहाराष्ट्र

कोर्ट में ही सरकारी वकील रिश्वत लेते धरा गया

वाशिम एसीबी दल की बडी कार्रवाई

बुलढाणा/दि.3– डोणगांव थाना क्षेत्र के एक मामले में आरोपी को सजा होगी, इस तरीके का न्यायालय में युक्तिवाद करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारने वाले मेहकर के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय के सहायक सरकारी अभियोक्ता जनार्दन मनोहर बोदडे (61) को वाशिम के एसीबी के दल ने 28 फरवरी को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया. इस कारण मेहकर परिसर में खलबली मच गई है.
इस प्रकरण में यहां के एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने वाशिम एसीबी में शिकायत दर्ज की थी. इसके मुताबिक मेहकर तहसील के डोणगांव थाने में मामला दर्ज हुआ था. इस प्रकरण के आरोपी को न्यायालय में सजा होगी, ऐसा पक्ष रखने के लिए मेहकर न्यायालय के सहायक सरकारी अभियोक्ता और सहायक सरकारी वकील जनार्दन बोदडे ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. मामले की शिकायत पीडित व्यक्ति ने 24 फरवरी को वाशिम के एसीबी कार्यालय पहुंचकर दर्ज की थी. जांच के दौरान बोदडे ने पंच के सामने ढाई लाख रुपए मांगे थे. पश्चात 1 लाख रुपए देना तय हुआ था. इसके मुताबिक 28 फरवरी को एसीबी के दल ने जाल बिछाकर जनार्दन बोदडे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया.

Back to top button