सरकार धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपए बोनस देगी
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विधानसभा में घोषणा

मुंबई /दि.21– राज्य के धान उत्पादक किसानों के साथ शासन मजबूती के साथ खडा है. धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 2 हेक्टेयर का मर्यादीत 20 हजार रुपए का बोनस देगी, ऐसी घोषणा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विधानसभा में वित्त विभाग की चर्चा पर जवाब देते हुए की. इस बोनस का लाभ पूर्व विदर्भ के धान उत्पादक किसानों को बडी संख्या में होने वाला है.
धान खरीदी बाबत 31 मार्च तक बैठक ली गई. धान खरीदी में पारदर्शिता लाने के लिए आवश्यक सभी कार्रवाई की जाएगी. ग्रामविकास विभाग के माध्यम से पगडंडी के मार्ग के निर्माण के लिए निधि उपलब्ध कर दी जाएगी. निधि की कमी नहीं रहेगी, ऐसा भी उन्होंने कहा. वित्तीय बजट में वित्त विभाग के लिए 1 लाख 84 हजार 287 करोड रुपए की मांग, अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग की 13 हजार 810 करोड 67 लाख 59 हजार रुपए की मांग मंजूर हुई है.
* लॉटरी की आय बढाने के लिए मुनगंटीवार की समिति
महाराष्ट्र राज्य लॉटरी के माध्यम से आय बढाने के लिए कैरल पैटर्न पर उपाय योजना सूचित करने के लिए जनप्रतिनिधि की समिति गठित की जाएगी. इस समिति के अध्यक्ष पूर्व वित्त मंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार रहेंगे. यह समिति एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी, ऐसा अजीत पवार ने कहा.