राज्यपाल ने संजय राठौड का इस्तीफा किया मंजूर
मुंबई /दि.५ – राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी ने वन मंत्री संजय राठौड के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले संजय राठौड ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंप दिया था, लेकिन बाद में सीएम ठाकरे ने इस्तीफे को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए नहीं भेजा था. ऐसी रिपोर्ट थी कि ठाकरे ने बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे से बचनेे के लिए संजय राठौड का इस्तीफा लिया है. बाद में सरकार की योजना बजट सत्र खत्म होने पर संजय राठौड को वापस कैबिनेट में शामिल करने की थी, लेकिन इस बारे में विपक्ष के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री को बैकफुट पर जाना पडा है. विपक्ष के दबाव के बाद मुख्यमंत्री ने गुुरुवार को राठौड के इस्तीफे पर अपनी हस्ताक्षर के बाद इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया. राज्यपाल कोश्यारी ने भी राठौड के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. बीड की मॉडल पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में फंसने के बाद राठौड को मंत्री पद से इस्तीफा देना पडा है.
सीएम के पास होगी वन विभाग की जिम्मेदारी : संजय राठौड का इस्तीफा मंजूर होने के बाद फिलहाल वन विभाग मुख्यमंत्री ठाकरे के पास होगी. इस विभाग को हासिल करने के लिए शिवसेना विधायकों में लॉबिंग तेज हो गई है.