महाराष्ट्र

मद्य प्रेमियों पर ठाकरे सरकार की कृपा दृष्टि;

विदेशी शराब हुई सस्ती

मुंंबई/दि.11- विदेश से आयात की गई शराब पर की विशेष शुल्क दर राज्य सरकार ने 18 नवंबर से 300 प्रतिशत से 150 प्रतिशत किया था. जिसके अनुसार शराब की निर्मिती शुल्क का विचार करते हुए उत्पादन शुल्क विभाग ने शराब की नई दर घोषित की है.
कुछ रुपए के लिए ऐसे अन्य राज्यों से लाने-ले जाने के लिए लोगों को इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. फिर भी यदि किसी ने लाना-ले जाना किया तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए आठ प्रकार की शराब की कीमत निश्चित की गई है. शीघ्र ही अन्य कंपनियों की शराब की भी कीमत इसी तरह घोषित करने बाबत जानकारी उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारी ने दी. विशेष शुल्क कम किए जाने से राज्य की विदेश से आयात मद्य की कीमत कम होकर अन्य राज्यों के समान है. कीमत कम होने के कारण अब तस्करी पर रोक लगेगी. बावजूद इसके नकली शराब एवं चोरियां कम होगी, ऐसा दावा किया गया है.

शराब
जॉनी वॉकर ब्लॅक लेबल ब्लेण्डेड स्कॉच विस्की
जॉनी वॉकर रेड लेबल ब्लेण्डेड स्कॉच विस्की
जे एंड बी रेअर ब्लेण्डेड स्कॉच विस्की
जेम्सन ट्रिपल डिस्टल्ड आयरिश विस्की
ब्लॅन्टाइन्स फाइनेस्ट ब्लेण्डेड स्कॉच विस्की
शिवास रिगल (12 वर्ष पुरानी) ब्लेण्डेड स्कॉच विस्की
जॉर्डन्स लंडन ड्राय जीन
पुरानी कीमत
5760 रुपए
3060 रुपए
3060 रुपए
3800 रुपए
3075 रुपए
5850 रुपए
2400 रुपए
नई कीमत
3750 रुपए
1950 रुपए
2100 रुपए
2500 रुपए
2100 रुपए
3850 रुपए
1650 रुपए

Related Articles

Back to top button