महाराष्ट्र

दहेज नहीं दिए जाने पर दुल्हा मंडप में नहीं आया

लाखनी के आदर्श नगर की घटना

भंडारा/दि.21 – सगाई होने के पश्चात शादी का मुहूर्त निकाला गया. वधू पक्ष व्दारा अपनी बेटी की शादी के लिए शादी की पत्रिका छपवाकर बांट भी दी गई किंतु ऐन समय पर दुल्हे व्दारा दहेज की मांग किए जाने पर वधू पक्ष व्दारा दहेज की मांग नकार दिए जाने पर शादी के दिन दुल्हा मंडप में आया ही नहीं. यह घटना लाखनी शहर के आदर्श नगर में घटी. जिसमें दुल्हे के खिलाफ लाखनी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखनी के आदर्श नगर की रहनेवाली युवती का ब्याह वर्धा स्थित केलकरवाडी के राजेंद्र वामनराव शिंदे के साथ निश्चित किया गया था. जिसमें सगाई के बाद 16 सितंबर ब्याह की तारीख निकाली गई. वधु के पिता ने दुल्हे को शादी के कपडों के लिए भी पैसे दिए और शादी की पत्रिका छपवाकर वितरीत भी कर दी गई. शादी के लिए हॉल भी बुक कर लिया गया किंतु ऐन समय पर दुल्हे ने दो तोले की सोने की चेन, दो ट्रैवल्स का खर्चा मांगा इस पर वधु पक्ष व्दारा नकार दिए जाने पर दुल्हा शादी के दिन आया ही नहीं दुल्हे के खिलाफ लाखनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई.

Related Articles

Back to top button