महाराष्ट्र
रेती से भरे टिप्पर ने दूल्हे को कूचला

गोरेगांव /दि.22– रेती से भरे टिप्पर के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए दूल्हे को कूचल दिया. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना सेनगांव तहसील के आजेगांव चौराहे पर घटित हुई. आरोपी को गिरफ्तार किये बगैर शव न उठाने की भूमिका संतप्त रिश्तेदारों द्वारा ली गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब रिश्तेदारों ने शव अपने कब्जे में लिया.
सेनगांव तहसील के कापडसिंगी निवासी गणेश उत्तम तनपुरे (25) नामक युवक का 24 मार्च को विवाह होने वाला था. 21 मार्च को घर पर कार्यक्रम रहने से दादा को लाने के लिए वह दुपहिया पर सवार होकर सुबह वाघजाली की तरफ जा रहा था, उस समय यह दुर्घटना हुई.