महाराष्ट्र

पालकमंत्री ने की उपमुख्यमंत्री से चर्चा

मेलघाट के लिए ११ एम्बुलेंस, सीधे कर्ज वितरित करने की मांग

मुंबई/दि.११ – मेलघाट के लिए ११ सुसज्जित एम्बुलेंस दी जाए, सीधे कर्ज वितरित किये जाए, इसके अलावा अमरावती जिले में बैंक के रिक्त पद भरने को मंजूरी दे, इसी तरह सोयाबीन उत्पादक किसान बांधवों की आर्थिक सहायता की जाए, ऐसी मांग महिला व बालिवकास मंत्री व अमरावती जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने कल उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुंबई में मुलाकात कर की.

दुर्गम क्षेत्र के नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए मानव विकास कार्यक्रम अंतर्गत अमरावती के मेलघाट के लिए ११ सुसज्जित एम्बुलेंस मिले, कर्ज के लिए पात्र होने हेतू मनरेगा में १०० दिन की उपस्थिति की शर्त है, यह शर्त के नियम मेलघाट क्षेत्र के लिए शिथिल कर उन्हें सीधे कर्ज दिया जाए, ऐसी मांग पालकमंत्री ठाकुर ने की. अमरावती जिला मध्यवर्ती बैंक को अ श्रेणी प्राप्त है. इसके कारण अब शासकीय डिपोजिट लेने के लिये यह पात्र है. इस बारे में जरुरी निर्देश दिये जाए, इसी तरह नागरिकों को तेजी से सुविधा मिलने के लिए बैंक के रिक्त पद तत्काल भरने के लिए मंजूरी दी जाए, ऐसी मांग पालकमंत्री ठाकुर ने की है.

अमरावती के सोयाबीन उत्पादक किसान बांधवों की फसल पर बीमारी लगने के कारण किसानों को बडा नुकसान हुआ है. इन किसानों को इस संकट से उभारने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग भी उन्होंने की. जिले की विभिन्न मांगों के साथ यहां की स्थिति से उन्होंने अवगत कराया. इसपर उनकी मांगों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, ऐसा आश्वासन उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस समय दिया.

Related Articles

Back to top button