बुलढाणामहाराष्ट्र

मुख्याध्यापक ने स्कूल मेें फांसी लगाकर दी जान

मेहकर तहसील के जानेफल गांव की घटना

बुलढाणा /दि.27– जिले की मेहकर तहसील अंतर्गत जानेफल में एक मुख्याध्यापक ने अपनी ही शाला में फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. इस घटना के चलते मेहकर तहसील सहित बुलढाणा जिले के शैक्षणिक क्षेत्र में अच्छी खासी खलबली व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह पौने 11 बजे के आसपास शाला में अवकाश होने पर मुख्याध्यापक रत्नाकर शिवाजी गवारे अपने कार्यालय में ही बैठे हुए थे. लेकिन जब थोडी देर बाद स्कूल के चपराशी ने कक्ष में जाकर देखा, तो वे फांसी के फंदे पर लटके दिखाई दिये. सूचना मिलते ही जानेफल पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मुख्याध्यापक गवारे द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पायी है.

Back to top button