महाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘वेलेंटाईन डे’ वाले दिन से शुरु होगी ठाकरे-शिंदे गुट के ‘ब्रेकअप’ की सुनवाई

14 फरवरी से सतत चलेगा सुनवाई का काम

पुणे/ दि.10 – राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार स्थापित होने के बाद से सुप्रीम कोर्ट में ठाकरे गुट और शिंदे गुट के बीच सत्ता संघर्ष का मामला सुनवाई हेतु प्रलंबित है. 16 विधायकों की अपात्रता के संदर्भ में मुख्य न्यायमूर्ति डी. वाय चंद्रचुड की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यी खंडपीठ के सामने आज सुनवाई शुरु होने पर ठाकरे गुट के वकील कपिल सिब्बल ने युक्तिवाद करते हुए पिछली सुनवाई के समय नबाम राबिया मुकदमे का हवाला दिये जाने और इस मामले की सुनवाई 7 सदस्यीय खंडपीठ के सामने करवाने का निवेदन किये जाने की याद दिलाई. जिसके बाद न्यायमूर्ति ने सालिसिटर जनरल व शिंदे गुट के वकिल हरिश सालवे से उनके विचार जानकर यह सुनवाई 14 फरवरी को करने व 14 फरवरी से सतत सुनवाई करने का फैसला सुनाया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, 14 फरवरी को वेलेंटाईन दिवस मनाया जाता है. जिसे प्रेम का पर्व कहा जाता है. परंतु इसी 14 फरवरी को शिंदे गुट व ठाकरे गुट के ‘ब्रेक अप’ को लेकर अदालत में सुनवाई होगी. जिसे लेकर न्या. एम. आर. शाह ने भी मजाकिय अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि, 14 फरवरी काफी अच्छा दिन है और इस दिन आप सभी ने कोर्ट में नहीं बल्कि अपने-अपने घर पर होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, वे संविधान के प्रति प्रेम व आस्था रखते है. ऐसे में उन्हें कोर्ट व्दारा दिया गया निर्णय स्वीकार है. साथ ही उन्हें यह भी भरोसा है कि, 14 फरवरी को होने वाली सुनवाई में सबकुछ प्यार से ही निपट जाएगा.

Related Articles

Back to top button