महाराष्ट्र

सभी न्यायसहायक वैज्ञानिक लैब संचालकों से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

रिक्त पद संबंधी मांगी जानकारी

नागपुर/दि.1-राज्य की सभी न्यायसहायक वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में रिक्त पद भरने के लिए दिसंबर-2023 से कौनसे कदम उठाए गए, इस बारे में कडी पूछताछ मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ ने बुधवार को संचालकों से करते हुए इस पर आगामी 3 अगस्त तक जवाब पेश करने के आदेश दिए है. तथा भविष्य में रिक्त पद भरने के लिए कौनसी योजना है, इसकी जानकारी भी मांगी है.
संबंधित प्रकरण पर न्यायमूर्ति गोविंद सानप के समक्ष सुनवाई हुई. राज्य के सभी न्यायसहायक वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं के लिए सीधी सेवा भर्ती के 1 हजार 77 व पदोन्नति के 386, ऐसे कुल 1 हजार 463 पद मंजूर है. इसके पूर्व संचालनालय ने हाईकोर्ट के मुंबई खंडपीठ को 30 सितंबर 2023 को रिक्त पदों की जानकारी दी थी. उस समय सीधी सेवा भर्ती की 405 और पदोन्नति के 74 ऐसे कुल 479 पद रिक्त थे. बुधवार 31 अगस्त को संचालनालय ने नागपुर खंडपीठ को 31 जुलाई 2024 को रिक्त हुए पदों की जानकारी दी. इसके अनुसार फिलहाल सीधे सेवा भर्ती की 365 व पदोन्नति के 82, ऐसे कुल 447 पद रिक्त है. नागपुर के प्रादेशिक प्रयोगशाला को 161 पद मंजूर होकर इमें से 40 पद रिक्त है. हाईकोर्ट ने इस बात को ध्यान में लेकर न्यायसहायक लैब की स्थिति बेहद दयनीय है, यह राय व्यक्त की तथा संचालनालय की उदासीनता को देखते हुए रिक्तपदों संबंधी जानकारी व जवाब पेश करने के आदेश दिए.

Related Articles

Back to top button