महाराष्ट्र

आंध्र, तमिलनाडु में दुध को सर्वाधिक भाव

अच्छे भाव देने में महाराष्ट्र दुध संघ पिछडा

सोलापुर प्रतिनिधि/दि.22 – गाय के दुध खरीदी दर में उपरी तौर पर वृध्दि होते समय ही महाराष्ट्र के दुध संघ से आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु का संघ ज्यादा भाव देता है. सभी निजी दुध संघ का दुध खरीदी दर प्रति लीटर 30 रुपए से ज्यादा है फिर भी इससे ज्यादा भाव वहां मिलने से अन्य राज्यों के दुध संघ को दुध आपूर्ति बढ रही है.
निजी मालकी हुए दुध के भाव कभी बढेंगे तथा बढी हुई दर कब और कितने कम होंगे, इसका भरोसा नहीं रहा. इस कारण किसानों ने गौधन कम किया है. जिसका झटका दुध संकलन पर हो रहा है. जिससे दुध दर में पिछले तीन महिने से वृध्दि हो रही है. महाराष्ट्र के निजी दुध उत्पादक संघ फिलहाल प्रति लीटर 29-30 रुपए से दुध की खरीदी करते है. किंतु आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु के निजी दुध संघ उससे भी ज्यादा भाव दें रहे है. तमिलनाडु की तिरुमला व हैटसन डेअरी सीधे किसानों को 31 रुपए व उससे ज्यादा भाव दें रही है. दुध के पैसे सीधे किसानों के खाते पर ऑनलाइन जमा करने वाले आंध्र प्रदेश के डोटला डेअरी की दर प्रति लीटर 33 से 35 रुपए तक मिल रही है. किंतु महाराष्ट्र के दुध संस्था इससे कम भाव देती है. इस कारण जिले से आंधप्रदेश व तमिलनाडू के दुध संघ के संकलन में वृध्दि होने की बात कही जा रही है.

Related Articles

Back to top button