अमरावतीमहाराष्ट्र

पति ने ही की पत्नी की हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंज्यूरी

* पुलिस ने मृतक पति के खिलाफ किया हत्या का मामला दर्ज
अमरावती/दि.28– रहाटगांव के फार्म हाउस में 23 फरवरी को सुबह 8 बजे के दौरान पति-पत्नी के शव बरामद हुए थे. जिसमें अमोल गायकवाड ने मृत्यु पूर्व लिखा सुसाइड नोट और शिल्पा गायकवाड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंज्यूरी मृत्यु का कारण आने से 26 फरवरी की रात 11.30 बजे मृतक अमोल गायकवाड के खिलाफ पत्नी शिल्पा की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक गजानन कवडे ने शिकायत दर्ज की.
रहाटगांव रिंगरोड स्थित एक मंगल कार्यालय के सामने प्रज्वल पाथरे के फार्म हाउस में अमोल और शिल्पा नामक दम्पति मृतावस्था में पाये गये थे. मृत अमोल के पिता सुरेश गायकवाड की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस में आकस्मिक घटना दर्ज की थी. अमोल ने शिल्पा का गला दबाकर और सिर दीवार पर पटककर हत्या की रहने का अनुमान पुलिस ने लगाया था.

* अमोल के माता-पिता का बयान
अमोल के माता-पिता सहित अन्य रिश्तेदारों के दर्ज किये बयान, शिल्पा की मृत्यु का कारण हेड इंज्यूरी और अमोल की जेब से बरामद हुई सुसाइड नोट के आधार पर मृतक अमोल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. अमोल ने शिल्पा के साथ मारपीट की होगी. इस कारण उसके सिर पर मार लगने से उसकी मृत्यु हुई होगी, ऐसा उपनिरीक्षक कवडे ने अपनी शिकायत में कहा है.

* अबेटेड समरी मंजूर करने का अनुरोध किया जाएगा
पत्नी के हत्याकांड में मृतक पति के खिलाफ बुधवार की देर रात हत्या का मामला दर्ज किया गया. चार्जशीट दायर करते समय आरोपी मृत रहने से अबेटेड समरी मंजूर करने का अनुरोध न्यायालय से किया जाएगा.
– महेंद्र अंभोरे,
थानेदार, नांदगांव पेठ.

Back to top button