महाराष्ट्र

पति ने ही हडप की पत्नी बीमा पॉलिसी की रकम

सांगली/दि. 3– तलाकशुदा पत्नी के नाम रही दो बीमा पॉलिसी की 4 लाख 97 हजार रुपए की रकम बीमा एजेंट से सांठगांठ कर हडप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस प्रकरण में पति व देवर सहित पति-पत्नी रहे दोनों बीमा प्रतिनिधियों पर विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम सांगली निवासी राहुल अशोक माने, रोहित अशोक माने, बीमा प्रतिनिधि शेखर स्वामी और उसकी पत्नी शोभना स्वामी है. बताया जाता है की श्रुती माने यह पति राहुल माने से अलग रहती है. श्रुती माने ने दो बीमा पॉलिसी निकाली थी. इस पॉलिसी के पैसे वह लगातार भरती थी. अपने पति से अलग होने के बाद इस बीमा पॉलिसी को देखने के लिए 25 सितंबर 2023 को श्रुती माने बीमा कार्यालय गई थी. वहां पूछताछ करने पर दोनों बीमा पॉलिसी समयावधि के पूर्व विड्रॉल की रहने की जानकारी मिली. इस बाबत श्रुती माने ने अधिक जानकारी दी तब दोनों बीमा पॉलिसी समय के पूर्व ही पति राहुल माने द्वारा विड्रॉल करने और जमा हुए 4 लाख 97 हजार रुपए परस्पर लेने की बात सामने आई. श्रुती माने के फर्जी हस्ताक्षर कर राहुल माने व अन्य तीन लोगों ने मिलीभगत कर फरवरी 2021 से 25 सितंबर 2023 की कालावधि में धोखाधडी कर निकाल लिए. तब श्रुती माने ने पति, देवर और दो बीमा एजेंट प्रतिनिधि से पूछताछ की. लेकिन सभी ने उसे टालमटोल जवाब देकर पैसे देने से इंकार कर दिया. इस कारण श्रुती ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन पहुंचकर चारों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button