महाराष्ट्र

इनकम टैक्स विभाग ने महाराष्ट्र और गोवा में स्टील बनाने वाली कंपनी के 44 ठिकानों पर की रेड

फर्जी ई-वे बिल किए गए बरामद

मुंबई/दि.28 – इनकम टैक्स विभाग ने महाराष्ट्र और गोवा में रेड की है. रेड महाराष्ट्र और गोवा बेस्ड एक ग्रुप जो स्टील मैन्युफैक्चर और पुणे, नासिक अहमदनगर और गोवा का ट्रेडर है पर की गई है. 44 से ज्यादा ठिकानों पर रेड्स की गई हैं.
रेड्स के दौरान तमाम फर्जी दस्तावेज, बिल्स, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जप्त किए गए हैं. जीएसटी अथॉरिटी पुणे के व्हीकल ट्रेकिंग ऐप के जरिए फर्जी ई-वे बिल्स बरामद किए गए. अब तक 160 करोड़ रुपए के फर्जी बोगस खरीद के सबूत इस ग्रुप से मिले हैं. जांच में ये फर्जी खरीद का एमाउंट और बढ़ने की आशंका है. अभी भी इनकम टैक्स के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
जांच में 3.5 करोड़ रुपए के माल की शॉर्टेज और ज्यादा स्टॉक तकरीबन 4 करोड़ रुपए के बारे में जानकारी मिली है. प्रोपर्टी में इन्वेस्टमेंट के साथ 3 करोड़ रुपए कैश, 5.20 करोड़ की ज्वैलरी भी अलग-अलग ठिकानों से जप्त की गई है. 194 किलो सिल्वर का सामान, जिसकी कीमत 1.34 करोड़ है वो मिली है. अब तक की जांच में 175.5 करोड़ रुपए की इनकम जिसमें ज्वैलरी, कैश है. इनकम टैक्स की रेड्स और जांच लगातार जारी है.

 

Related Articles

Back to top button