अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती संभाग में किसान आत्महत्या का बढता प्रमाण चिंता का विषय

बैठक में हुसैन खान का कथन

अकोट/दि.25-स्थानीय डॉ इकबाल लायबरी हॉल में शेतकारी विकास मंच महाराष्ट्र की ओर से यहां किसानों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अकोला शेतकरी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कौठकर, शेतकरी विकास मंच के अकोट शहर अध्यक्ष अन्सार अली आदि मान्यवर उपस्थित थे. शेतकरी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि,किसानों की समस्याओं का समाधान सरकारी योजनाओं में नहीं है और किसानों को बाजार में माल को उचित मूल्य मिलना चाहिए. उन्होंने अमरावती संभाग में किसान आत्महत्याओं की बढ़ती संख्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि जनवरी 2024 से जून 2024 तक अमरावती संभाग में 557 किसानों ने आत्महत्या की है. इस बैठक में सुझाव दिया गया कि बंजर भूमि, उचित मूल्य न मिलना, किसानों के प्रति सरकार की उदासीन नीति आत्महत्या के प्रमुख कारण हैं इस प्रकार से किसानों को हुसैन खान ने मार्गदर्शन किया. इस समय लक्ष्मीकांत कौठकर ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि, सरकार समय-समय पर महंगाई को रोकने के लिए कृषि वस्तुओं के निर्यात को रोककर और आयात शुरू करके कृषि वस्तुओं की कीमतों को लगातार नियंत्रित कर रही है. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. उनकी आर्थिक स्थिति बर्बाद हो गई है. किसानों को कर्ज मिलना मुश्किल होता है. इस समय शेतकरी विकास मंच के अकोट तहसील सचिव मो. मुजीब ईकबाल मो.तारिक व पदाधिकारी उपस्थित थे. संचालन सैय्यद अहमद ने किया.

Related Articles

Back to top button