जांच पडताल समिति उपायुक्त एसीबी की गिरफ्त में
उपायुक्त ढगे को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा
पुणे/दि.18 – जांच प्रमाणपत्र वैद्य करने हेतु 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते समय जांच पडताल समिति उपायुक्त नितिन ढगे को एसीबी व्दारा गिरफ्तार कर लिया गया. प्रत्यक्ष में उपायुक्त ढगे ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. किंतु 1 लाख 90 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एंट्री करप्शन ब्यूरो व्दारा ढगे को गिरफ्तार कर लिया गया. पुणे स्थित वानवडी स्थित उनके निवासस्थान पर यह कार्रवाई की गई.
एंटी करप्शन व्दारा उपायुक्त ढगे को रंगे हाथों पकडने के पश्चात उसके घर की तलाशी ली गई जिसमें 1 करोड 30 लाख रुपए नगद व संपत्ती के दस्तावेज भी जब्त किए गए. ढगे सामाजिक न्याय व विशेष सहाय विभाग में उपायुक्त के पद पर कार्यरत है साथ ही वे जाति प्रमाणपत्र पडताल समिति के सदस्य भी है. इस संदर्भ में एक व्यक्ति व्दारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गई थी. जिसके अनुसार छापामार कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक श्रीहरी पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्रीराम शिंदे व उनके पथक व्दारा की गई.