बुलढाणामहाराष्ट्र

समृद्धि महामार्ग के पुल का लोहे का रॉड टूटा

बडा अनर्थ टला, 9 वाहनों के टायर फूटे

* एयर बैग खुलने से जीवितहानि टली
बुलढाणा/दि.3– समृद्धि महामार्ग पर सिंदखेड राजा तहसील के राहेरी बु. परिसर के खडकपूर्णा नदी पर पुल के ज्वॉईंट के बेयरिंग गैप के पास स्थित लोहे के रॉड टूटने से महामार्ग से जा रहे 9 वाहनों के टायर एक के बाद एक फूट गये. यह घटना 1 अप्रैल की रात 9 बजे के दौरान नागपुर के कोरिडोर के चैनल नंबर 320.9 में घटित हुई. इस घटना में भाग्यवश कुछ वाहनों के एयर बैग खुलने से जीवित हानि टल गई तथा कुछ वाहन चालकों ने सतर्कता दिखाते हुए अपने वाहन पर नियंत्रण कर लिया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. एक जागरुक वाहन चालक ने यह बात छत्रपति संभाजी नगर के समृद्धि महामार्ग के मध्यवर्ती नियंत्रण कक्ष को सूचित किया. पश्चात बुलढाणा जिला यंत्रणा तत्काल सक्रिय हुई. रात को ही संबंधित एंगल कटर की सहायता से काटकर बाजू में किया गया और वहां बैरिकेटींग किया गया.

* पुलिस यंत्रणा की तत्परता
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक जीतेंद्र राउत, सहायक उपनिरीक्षक खोडे, पिटकर, शेलके और किनगांव राजा के पुलिस निरीक्षक, विनोद नरवाडे अपने साथियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पुल के बीचोबीच टूटे लोहे के रॉड कटर की सहायता से काटकर बाजू में किये. इस समय समृद्धि महामार्ग के क्यूआरवी दल ने रॉड हटाकर यातायात सूचारु किया. महामार्ग का यातायात पूरी तरह से रोकना संभव न रहने से यातायात शुरु रहते यह काम पूरा किया गया.

* रॉड टूटने का संभावित कारण क्या?
घटनास्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया है कि, कोई भारी जड वाहन इस पुल पर से जाने के कारण एंगल टूटा होगा. साथ ही काम के समय निकृष्ठ दर्जे के लोहे का इस्तेमाल किये जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. इसके पूर्व भी इसी परिसर में पुल का लेाहे का रॉड टूटने से दुर्घटना होने की घटना हुई है.

Back to top button