
पुणे /दि.15– इस समय कोंकण में हापूस आमो का सीजन जमकर चल रहा है. जिसके चलते मार्केट यार्ड के फल बाजार में हापूस आमों की आवक बढ गई है और आवक बढ जाने की वजह से विगत सप्ताह की तुलना में अब दाम भी घट गए है. साथ ही आगामी दिनों के दौरान हापूस आम की आवक और बढेगी. जिसके चलते दाम और घटने की संभावना व्यापारियों द्वारा व्यक्त की गई है. इस समय 400 रुपए प्रति दर्जन के दाम पर हापूस आम विक्री हेतु उपलब्ध है.
बता दें कि, मौसम में हुए बदलाव की वजह से इस बार हापूस का उत्पादन केवल 60 फीसद ही हुआ है और हापूस का सीजन भी विलंब से शुरु हुआ. विगत सप्ताह में कोंकण से 3 से 4 हजार पेटियों की आवक हुई थी. वहीं जारी सप्ताह के दौरान 6 से साढे 6 हजार पेटियों की आवक हुई है. जिसके चलते दामों में 25 से 30 फीसद की गिरावट आई है और 4 से 8 डझन वाली पेटी को प्रतवारी के अनुसार 1500 रुपए से साढे 4 हजार रुपए के दाम मिल रहे है. साथ ही एक दर्जन तैयार हापूस को प्रतवारी के अनुसार 400 रुपए से 800 रुपए के दाम मिल रहे है. खास बात यह भी है कि, अमुमन हापूस आम का सीजन 30 जून तक शुरु रहता है. लेकिन इस बार हापूस का सीजन जून माह के पहले सप्ताह तक शुरु रहने की भी संभावना जताई जा रही है.