महाराष्ट्र

गोंडवाना एक्सप्रेस में छूटा बैग यात्री को लौटाया गया

आरपीएफ की तत्परता :

नागपुर/दि.5-आरपीएफ पोस्ट बैतूल को सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 12409 गोडवाना एक्सप्रेस के कोच -/2 में बर्थ नंबर 20, 21 पर एक यात्री का बैग छूट गया है, जिसमें एक लैपटॉप और कुछ अन्य सामान हैं. प्रधान आरक्षक पूरन सिंह सल्लाम ने यह जानकारी दी.
उक्त ट्रेन के समय दोपहर 4-40 बजे घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर पहुंचने पर प्रधान आरक्षक आर.के. शर्मा ने तत्परता से बैग को ट्रेन से उतार कर आरपीएफ बाहरी चौकी घोडाडोंगरी में सुरक्षित लाया और यात्री रामेश्वर लोनारे को उनके मोबाइल पर सूचना दी. लोनारे ( उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड नं 52 आदर्श नगर, दुर्ग, छत्तीसगढ़) ने बताया कि वह ट्रेन में दुर्ग से बैतूल यात्रा कर रहे थे और स्टेशन पर उतरने के दौरान उनका बैग ट्रेन में छूट गया. शाम 7 बजे लोनारे आरपीएफ बाहरी चौकी घोडाडोंगरी पहुंचे, जहां दो पंचों के समक्ष बैग खोल कर सभी सामान को सत्यापित किया गया. लोनारे के अनुसार, बैग में लैपटॉप और अन्य सामग्री सहित कुल लगभग 42 हजार रुपये का सामान सुरक्षित था. आवश्यक कार्यवाही के बाद, बैग लोनारे को सुपुर्द किया गया. लोनारे ने आरपीएफ के तत्पर और प्रशंसनीय कार्य के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और यात्री सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की.

Related Articles

Back to top button