मुंबई./ दि.29– महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड व्दारा प्रदेश के 300 विधायकों को मुंबई में मकान देने के ऐलान के बाद इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. इस फैसले को लेकर जनता की नाराजगी भांपते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि, यह निर्णय महाविकास आघाडी सरकार का है लेकिन मेरी निजी राय है कि विधायकों को मुंबई में मकान नहीं दिए जाने चाहिए.
पवार ने सोमवार को कहा कि गृह निर्माण योजना में कोटा निर्धारित कर विधायकों को मकान देना चाहिए. इसको लेकर वे जल्द ही मंत्रियों से चर्चा करने वाले हैं. गौरतलब है कि आघाडी सरकार में गृह निर्माण विभाग राकांपा के पास ही है. सरकार के अनुसार मुंबई और आसपास के इलाकों को छोडकर ग्रामीण इलाकों के विधायकों को मुंबई में मकान देने की योजना है लेकिन इस फैसले का विरोध जनता ही नहीं खुद विधायक भी कर रहे हैं. ऐसे में अब यह योजना खटाई में पड सकती है.