महाराष्ट्र

सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का शुभारंग कल

नई दिल्ली/दि.२ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हिमाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का शुभारंभ करेंगे. पीएमओ के मुताबिक समारोह सुबह १० बजे होगा. ९.२ किमी लंबी अटल सुरंग मनाली और लेह की दूरी ४६ किमी कम करती है. इससे यात्रा का समय ४ से ५ घंटे घटता है. इससे रोज तीन हजार कार और डेढ हजार ट्रक गुजर सकेंगे.

Back to top button