अमरावतीमहाराष्ट्र

शानदार रहा आयईएस गर्ल्स एंड बॉयज विद्यालय का स्नेह सम्मेलन

विविध स्पर्धा व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

* विद्यार्थियोें ने दी एक से बढकर एक नृत्य की प्रस्तुति
परतवाडा/ दि. 17-तहसील की सुप्रसिध्द आयईएस गर्ल्स एंड बॉयज विद्यालय में दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. स्नेह सम्मेलन के दौरान पुष्परचना, डिश डेकोरेशन, मेहंदी, गीत गायन, वेशभूषा, वन मिनिट शो, ट्रस्ट मंजूषा स्पर्धा के साथ क्रीडा स्पर्धा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थितों की वाहवाही लूटी.
आयडियल एज्युकेशन संस्था द्बारा संचालित आयईएस गर्ल्स एंड बॉयज विद्यालय के स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन समारोह भी सराहनीय रहा. स्नेह सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था सचिव रश्मी पांगरकर ने की व नप केन्द्र प्रमुख शारदा नवलकर के हस्ते विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष संजय पांगरकर, संस्था सचिव रश्मी पांगरकर, संचालक सुनंदा देशपांडे, दिनकरराव देशपांडे, भालचंद्र मुर्‍हेकर, विस्तार अधिकारी विवेक मालगे, सुनील वरखडे, विद्यालय की प्राचार्या विद्या मुर्‍हेकर, पर्यवेक्षक अरूण राणे, स्नेह सम्मेलन प्रमुख रविन्द्र श्रीनाथ उपप्रमुख संदीप वाटाणे, विद्यार्थी प्रमुख कनक पुरोहित, प्रणाली इंगले, मंच पर उपस्थित थे.
स्नेह सम्मेलन में अपने प्रास्ताविक में प्राचार्य विद्या मुर्‍हेकर ने विद्यालय की प्रगति का ग्राफ रखा और स्केटिंग स्पर्धा में विद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिले स्थान और वॉलीबॉल स्पर्धा में जिलास्तर पर मिली जीत साथ ही नागपुर में संपन्न विदर्भस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय को मिली सफलता और विद्यालय के वार्षिक परिणाम को लेकर कहा कि विद्यालय की इतनी बडी सफलता गौरवास्पद हैं. वहीं कार्यक्रम अध्यक्षा तथा संस्था सचिव रश्मी पांगरकर ने विद्यार्थियों की प्रगति को लेकर समाधान व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी कडा परिश्रम कर विद्यालय का व अपने माता-पिता का मान बढाए. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किसी भी बात की कमी नहीं होने देंगे, ऐसा आश्वासन भी दिया.
स्नेह सम्मेलन में उदघाटक शारदा नवलकर तथा प्रमुख अतिथि सुनील वरखडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए. विद्यार्थियों ने वारकरी नृत्य और लेझीम की प्र्रस्तुति दी. जिसे सभी ने सराहा. दो दिन चले इस स्नेह सम्मेलन में विद्यार्थियों ने बढचढकर हिस्सा लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान संस्थाध्यक्ष संजय पांगरकर की बेटी आदिती पांगरकर द्बारा लिखित काव्य संग्रह का विमोचन मान्यवरों के हस्ते किया गया. कार्यक्रम का समापन सुप्रसिध्द वक्ता अनुपमा खवसे के प्रबोधन से हुआ. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनुराधा देशपांडे, प्राजकता करकरे, ललित कांबले ने किया तथा आभार पर्यवेक्षक अरूण राणे, रविन्द्र श्रीनाथ, दिनेश उईके ने माना.

Back to top button