नेर/दि. 1– प्रेमसंबंधो के चलते जीवन साथ में बिताना नामुमकीन रहने से प्रेमीयुगल ने आत्मघाती कदम उठाया. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को वीडीओ कॉल कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह दृश्य देखकर प्रेमिका भी प्रेमी के घर पहुंची और उसने फिनाईल गटककर खुदकुशी का प्रयास किया. यह सनसनीखेज घटना यवतमाल जिले के नेर शहर के गोकुल नगर में सुबह 5.30 बजे के दौरान घटित हुई. गंभीर अवस्था में प्रेमिका को शासकीय अस्पताल में भर्ती करने के बाद यवतमाल रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक का नाम वृषभ विलास शिरसीकर (29) है.
जानकारी के मुताबिक वृषभ शिरसीकर नामक युवक के नांदगांव खंडेश्वर तहसील की 23 वर्षीय युवती के साथ पिछले तीन साल से प्रेमसंबंध थे. यह युवती विवाहिता थी, लेकिन पति से अलग रहते वह वृषभ से प्यार करने लगी. गुरुवार 30 जनवरी को दोनों विवाह करनेवाले थे. लेकिन उसका शाला छोडने का प्रमाणपत्र न मिलने से वृषभ नेर वापस लौट गया और प्रेमिका भी उसके घर चली गई. पश्चात शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे वृषभ ने अपनी प्रेमिका को वीडिओ कॉल कर आत्महत्या करते रहने की जानकारी दी. कॉल शुरु रख उसने बाथरुम में वेंटीलेटर को रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. इस कारण प्रेमिका बेचैन हो गई. वह सुबह 7 बजे सीधे नेर अपने प्रेमी के घर पहुंची. प्रेमी को मृतावस्था में देखकर उसने फिनाईल गटक लिया.