पुणे/दि.18– भाजपा नेता गिरीश महाजन ने भाजपा छोडकर राकांपा में गये पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे का मानसिक संतुलन बिगड जाने की बात कही है. महाजन के मुताबिक खडसे अक्सर भाजपा को लेकर कहते है कि, उन्होंने भाजपा को बडा बनाया. जबकि हकीकत यह है कि, खडसे खुद अपने दम पर ग्राम पंचायत का चुनाव भी नहीं जीत सकते. अत: उन्होंने पहले किसी चुनाव में खुद के दम पर जीत हासिल करनी चाहिए और फिर किसने किसको बडा बनाया, इस पर बात करनी चाहिए.
इसके साथ ही राज्य में चल रहे बिजली संकट के लिए राज्य की महाविकास आघाडी सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार बताते हुए महाजन ने कहा कि, यह सरकार पहले समस्या को पैदा करते हुए जनता की आंखोें में आंसू लाती है और फिर उन आंसूओं को पोंछने का नाटक करते हुए अपने राजनीतिक हितों को साधने का काम किया जाता है. इसी के तहत कोयले की कृत्रिम किल्लत पैदा करते हुए निजी क्षेत्र से उंची दरोें पर कोयला खरीदा जा रहा है, ताकि निजी क्षेत्र को फायदा पहुंचाया जा सके.