अतिक्रमण हटाओं कारवाई में जप्त साहित्य की मनपा करेगी निलामी .
हॉकर्स, अतिक्रमण धारको ने दंड भरकर साहित्य वापस नही लिया

अमरावती / दि. 3-मनपा अतिक्रमण पथक द्वारा मनपा क्षेत्र में की गई अतिक्रमण हटाओं कारवाई में जप्त किया गया साहित्य हॉकर्स, अतिक्रमण धारको नें दंड भरकर वापस नही लिया जिसकी वजह से मनपा के गोदाम भर गए जिसमे अब मनपा जप्त किए गए साहित्य की निलामी करेगी .
मनपा के राजापेठ स्थित गोदाम में हाथगाडी, टपवाली गाडी, लोहे के खोके, लोहे के स्टैण्ड, पानठेले, लकडी के टेबल, फायबर कुर्सियां, स्टुल, कॅरेट, इलेक्ट्रीक कांटे, लोहे के कांटे, बैठक कांटे, प्लास्टिक साहित्य, लोहे के टीन, कंपाउंड जाली तथा अन्य साहित्य भरे पडे हैं. जिसमें अतिक्रमण धारकों ने दंड भरकर अपना साहित्य वापस नहीं लिया, ऐसी जानकारी अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे ने दी है.
शहर में अतिक्रमण की समस्या दिनों दिन बढ रही है. रास्ते के किनारे जहां जगह दिखी. वहां अतिक्रमण किया जा रहा है. कुछ लोगों ने तो पक्के शेड बनाकर अतिक्रमण किया है. अतिक्रमण की वजह से शहर में अनेक समस्या निर्माण हुई है. अब मनपा प्रशासन ने फिर से एक बार अतिक्रमण धारकों को रडार पर लिया है और अतिक्रमण हटाओं मुहीम शुरू कर दी है. देखते- देखते अतिक्रमण जमीनदोस्त किए जा रहे हैं. कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं निकालने की शुरूआत की है. पिछले 15 दिनों में मनपा ने 40 ट्रक साहित्य जब्त किया है. मनपा द्बारा अधिकांश कार्रवाई रात में किए जाने से अतिक्रमण धारकों में भय का वातावरण है.
अतिक्रमण स्वयं निकालेे अन्यथा चलेगा बुलडोजर
शहर के प्रमुख चित्राचौक, इतवारा बाजार, टांगा पडाव, चांदनी चौक, नागपुरी गेट, जमील कॉलोनी, वलगांव रोड यहां का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मनपा द्बारा शुरू कर दी गई है. शहर के रास्ते व फुटपाथ जब तक अतिक्रमण से मुक्त नहीं होते. तब तक अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई शुरू रहेगी. अतिक्रमण धारक स्वयं अपना अतिक्रमण निकाले. अन्यथा मनपा प्रशासन बुलडोजर चलायेगा. ऐसी चेतावनी मनपा अतिक्रमण पथक प्रमुख द्बारा दी गई है.