महाराष्ट्र

अगले चार दिन होगी मूसलाधार बारिश

मुंबई, ठाणे, पालघर, कोंकण में सर्वाधिक बारिश की संभावना

मुंबई/प्रतिनिधि दि.४ – भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान राज्य के विभिन्न इलाको में मूसलाधार बारिश का अनुमान जारी किया है. संभावना है कि अगले ४८ घंटों के दौरान बंगाल की खाडी के उत्तर व उत्तर मध्य परिसर में कम दबाव वाला क्षेत्र बनेगा. जिसकी वजह से आगामी ४-५ दिनों के दौरान बिजली की तेज गडगडाहट के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. जिसका सर्वाधिक प्रभाव कोंकण सहित मुंबई, ठाणे व पालघर जिले में दिखाई दे सकता है.
इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा रत्नागिरी व सिंधूदुर्ग जिले के लिए ५ सितंबर को आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अमरावती सहित कोल्हापुर, सातारा, पुणे, रायगढ, नाशिक, अहमदनगर, जलगांव, औरंगाबाद, जालना, बीड, उस्मानाबाद,्र लातूर, परभणी, हिंगोली , नांदेड, चंद्रपुर व गडचिरोली जिलो के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ६ सितंबर के लिए कोंकण सहित मराठवाडा के जिले हेतु आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई जिलों को येलो अलर्ट किया गया है. इसके अलावा ७ सितंबर को राज्य के लगभग सभी जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया. कुल मिलाकर आगामी ७ सितंबर तक राज्य में अधिकांश स्थानों पर झमाझम व मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button