महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगले चार-पांच दिन पडेगी और भी तेज गर्मी

तीव्र ग्रीष्मलहर की संभावना, अलर्ट जारी

मुंबई/दि.28– इस समय उत्तर पश्चिमी भारत में लू का प्रकोप जारी है और इस बीच मौसम विभाग ने कम से कम पांच राज्यों में लू की चेतावनी दी है. उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में पारा तेजी के साथ बढ़ रहा है और कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिलेगी. जिसके मद्देनजर भारतीय मौसम विभाग द्वारा आगामी चार-पांच दिनों के दौरान और भी अधिक तेज व भीषण गर्मी पडने की संभावना जताई गई है और तीव्र ग्रीष्म लहर की आशंका को देखते हुए विदर्भ क्षेत्र के लिए विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के अनुसार राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और ओडिशा में आने वाले समय में गर्मी काफी बढ़ने वाली है. क्योंकि इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है. साथ ही मई के पहले सप्ताह तक लू की स्थिति जारी रहने के बाद बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस समय वर्धा, चंद्रपुर, अकोला व यवतमाल जिलोें को पूरी तरह सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.
साथ ही नागपुर के प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा समूचे विदर्भ क्षेत्र के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा गया कि, 28 अप्रैल से 2 मई तक विदर्भ क्षेत्र के नागरिक जहां तक संभव हो, तेज धूप के समय अपने घर से बाहर न निकले. साथ ही पानी, कैरीपना, ओआरएस व छांछ आदि का सेवन करते हुए अपने आप को पूरी तरह से हाइडे्रट रखें.
उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र में इस समय औसत अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा पहुंचा है. साथ ही इस समय उत्तर व मध्यभारत में बडे पैमाने पर ग्रीष्म लहर जारी है. जहां से आनेवाली सुखी व गर्म हवाओं का सीधा परिणाम महाराष्ट्र पर पड रहा है और यहां पर दिनोंदिन मौसम गर्म होता जा रहा है. इस समय महाराष्ट्र में सबसे अधिक 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान ब्रह्मपुरी में दर्ज किया गया है. वहीं अकोला व नागपुर में 44.8 तथा चंद्रपुर में 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की जानकारी है. इसके साथ ही राज्य में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान का स्तर 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच है. ऐसे में पूरा राज्य इस समय भीषण गर्मी के कहर को झेल रहा है.

* देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी व बिजली की किल्लत
उधर केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में सर्दियों की राजधानी जम्मू में सत्र का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. यहां पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोगों का भी गर्मी से काफी बुरा हाल हो रहा है और यहां पर भी पारा काफी बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है.
ओडिशा में भी बुधवार को लगातार तीसरे दिन लोगों का गर्मी से बुरा हाल हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. भीषण गर्मी के चलते राज्य में सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल में शिक्षण संस्थानों में गर्मियों की छुट्टियां समय से पहले घोषित कर दी गई हैं. ख़बरों के अनुसार, राज्य में सभी स्कूलों-कॉलेजों को गर्मियों की वजह से 2 मई तक बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए हैं. भीषण गर्मी के चलते देश के लगभग सभी राज्यों में बिजली की खपत काफी अधिक बढ गई है. जिसकी तुलना में बिजली की आपूर्ति अपेक्षाकृत तौर पर कम है. ऐसे में अब कई राज्यों में ‘पॉवर कट’ किया जा रहा है. जिसकी वजह से भीषण गर्मी में संबंधित राज्यों के लोगबाग पसीने-पसीने होकर त्राहीमाम् कर रहे है.

देश के 7 शहरों का तापमान हुआ 45 डिग्री के पार
* 1 मई को आ सकता है गर्मी का पीक
* 33 शहरों में पारा है 44 डिग्री से उपर
जानकारी के मुताबिक देश के करीब 70 फीसद हिस्से में भारी गर्मी का कहर जारी है. इसकी चपेट में देश की करीब 80 फीसद आबादी है. गुरूवार को देश के 33 शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि, महाराष्ट्र समेत राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार और झारखंड में अप्रैल के बचे हुए तीन दिनों में तापमान लगातार बढेगा. इस दौरान भयंकर लू चलेगी और 1 मई को संभवत: गर्मी का पीक रहेगा. रविवार को इन राज्यों के कई इलाकों में तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है. हालांकि, 2 मई से तापमान कम होना शुरू हो सकता है.

* ब्रह्मपुरी रहा विदर्भ में सबसे गर्म, पारा 45.1
चंद्रपुर जिले का ब्रह्मपुरी शहर विदर्भ में सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ब्रह्मपुरी विश्व के सबसे गर्म शहरों में 15 वें स्थान पर रहा. चंद्रपुर शहर का तापमान 44.6 डिसे. दर्ज हुआ. अकोला 44.8, बुलडाणा 41.8, गडचिरोली 42.6, गोंदिया 43.8, नागपुर 44.8, वर्धा 45, वाशिम 43.5 और यवतमाल का तापमान 44.2 डिग्र्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया..

* अमरावती में आज रहा 44 डिग्री तापमान
अमरावती के मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज अमरावती शहर सहित जिले में औसत अधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. यह जारी सीझन का सबसे उच्चतम व सर्वाधिक तापमान है. वहीं अगले दो-तीन दिन के दौरान और भी अधिक गर्मी पडने की संभावना है. जिसके चलते अमरावती में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को भी छू सकता है. वहीं 2 मई के बाद तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. ऐसे में 2 मई के बाद ही बढती गर्मी से शहर व जिलावासियों को राहत मिल सकती है. अत: आगामी 1 मई तक तेज ग्रीष्मलहर की वजह से उष्माघात होने का काफी हद तक खतरा रहेगा.

Related Articles

Back to top button