भारत में कोरोना मरीजों की संख्या ५२ लाख के पार
गत २४ घंटों में ९६,४२४ कोरोना बाधित रुग्ण पाये गये
मुंबई/ १८ – भारत में विगत २४ घंटों में ९६ हजार ४२४ कोरोना बाधित मरीज पाये गये. इसके साथ ही देश के कोरोना बाधित मरीजों की संख्या ५२ लाख के पार हो चुकी है. विगत २४ घंटे में ११७४ मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है. अब तक देश में कोरोना के कारण मृत हुए मरीजों की संख्या ८४ हजार ३७२ तक पहुंच गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व्दारा दी गई है. भारत में ५२ लाख १४ हजार ६७८ कोरोना बाधित मरीज हैं. इनमें १० लाख १७ हजार ७५४ एक्टीव केसेस होने के साथ ही ४१ लाख १२ हजार ५५२ मरीजों को उपचार के दौरान घर भेजा गया है.
महाराष्ट्र में २४,६१९ नये कोरोना मरीज, ३९८ मृत
दरमियान महाराष्ट्र में गुरुवार को २४ हजार ६१९ नये कोरोना मरीज पॉजीटीव पाये गये. वहीं २४ घंटों में ३९८ की मृत्यु हुई है. राज्य में अब तक ८ लाख १२ हजार ३५४ मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र के मरीज ठीक होने का प्रमाण यानि रिकव्हरी रेट ७०.९० प्रतिशत हुआ है. वहीं महाराष्ट्र के कोरोना बाधितों की अब तक की संख्या ११ लाख ४५ हजार ८४० तक पहुंची है. फिलहाल राज्य में १७ लाख ७० हजार ७४८ होम क्वारंटाइन हैं. वहीं ३६ हजार ८२७ व्यक्ति संस्थात्मक क्वारंटाइन हैं. राज्य में आज ३ लाख १ हजार ७५२ केसेस एक्टीव है.