महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोविड संक्रमितों की संख्या घट रही, 50 फीसद मरीज कम हुए

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी

मुंबई/दि.29– महाराष्ट्र में विगत एक माह से कोविड-19 वायरस तथा ओमिक्रॉन वेरियंट संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी हद तक वृध्दि देखी जा रही थी. वहीं अब धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार कुछ हद तक कम हो रही है. जिसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि, अब राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या तेजी से कम हो रही है. अब पहले की तुलना में 50 फीसद मरीज घट गये है. हालांकि इसके बावजूद भी राज्य में हालात को नियंत्रित करने हेतु कडे प्रतिबंधात्मक नियमोें पर अमल जारी रहेगा.
बता दें कि, विगत 24 घंटे के दौरान राज्य में 24 हजार 948 नये संक्रमित मरीज पाये गये और 45 हजार 648 मरीज कोविड मुक्त हुए. वहीं 103 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई. लंबे समय बाद यह पहली बार है कि, नये संक्रमितों की संख्या 40 हजार से कम रही. साथ ही इन दिनों कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या बढ रही है. जिसके मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही मास्क नहीं प्रयोग करने को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी अपना स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि, ब्रिटेन में मास्क का प्रयोग नहीं करने का निर्णय किस आधार पर लिया गया है, इसे लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई और आयसीएमआर से इस संदर्भ में मार्गदर्शन मांगा गया. चूंकि इन दिनों पाश्चात्य देशों ने कोविड वायरस के साथ जिने का मार्ग स्वीकार कर लिया है. अत: अपने यहां के टास्क फोर्स ने भी इसका अध्ययन करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button