मुंबई/दि.23-लगातार बढता तनाव, बदलती जीवनशैली, असमय खान-पान, अपर्याप्त नींद का असर राज्य में आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड रहा है. इसमें सामने आया है कि अन्य बीमारियों की तुलना में हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. अप्रैल से दिसंबर 2024 तक आठ महीने की अवधि के दौरान राज्य में 41 लाख 56 हजार 328 लोगों में उच्च रक्तचाप का निदान किया गया. मधुमेह से पीडित मरीजों की संख्या 20 लाख 61 हजार 169 है, यह जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने दी. असंक्रामक बीमारियों का खतरा जनसंख्या में कितना होता है, इसके लिए चलाई जा रही जांच मुहिम में यह जानकारी सामने आई है.
इस दौरान राज्य में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुंह के कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई. वर्ष 2024 में की गई जांच में 20 लाख 61 हजार 169 लोगों में डायबिटीज का पता चला है. हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों की संख्या 41 लाख 56 हजार 320 दर्ज की गई. मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या 10 हजार 021 दर्ज की गई है. सबसे महत्वपूर्ण कदम लक्षण दिखाई देने होने के बाद चिकित्सा उपचार शुरू करना है. लेकिन कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. राज्य में उच्च रक्तचाप से पीडित 41 लाख 37 हजार 557 लोगों ने इलाज शुरू किया, जबकि मधुमेह से पीडित 20 लाख 61 हजार लोगों में से 19 लाख 98 हजार 354 लोगों ने इलाज शुरू किया. हालांकि, यह डेटा दिखाता है कि ऐसे मरीज़ों की संख्या बहुत कम है जिन्हें कुछ दिनों के अंतराल पर फॉलो-अप की आवश्यकता होती है. उच्च रक्तचाप से पीडित 41 लाख 37 हजार मरीजों में से केवल 7 लाख 63 हजार 271 मरीजों ने ही इसके लिए मेडिकल फॉलोअप कराया है.
* क्या कहते हैं आंकडे?
मधुमेह : 2 करोड 53 लाख 32 हजार 693
उच्च रक्तचाप : 2 करोड 57 लाख 27 हजार 662
मुंह का कैंसर : 2 करोड 51 लाख 69 हजार