मुंबई/दि.१०- राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,181 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,24,513 हो गई. दो दिन लगातार 12 हजार से ज्यादा मामले आने के बाद राज्य में आज नए मामलों में कमी दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि 293 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 18,050 हो गया है. राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 3,58,421 पहुंच गई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,47,735 है. विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 27,73,520 नमूनों की जांच की जा चुकी है.राज्य की राजधानी मुंबई ) में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,307 हो गई. मुंबई में 6845 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं ठाणे में कुल मामलों की संख्या 105904 हो गई है. ठाणे में अब तक 3049 लोगों की मौत हो गई है. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 20966 है. पुणे में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 114703 गई है. पुणे में 40278 एक्टिव मामले हैं. शहर में 71654 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं यहां अब तक 2771 लोगों की मौत हो चुकी है.
फडणवीस ने कहा राज्य में हालत गंभीर
वहीं भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि उनके राज्य में कोविड-19 के हालात गंभीर हैं और संक्रमण से देशभर में मौत के कुल मामलों में 42 प्रतिशत मामले केवल राज्य में सामने आए हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस गोवा के मुख्यमंत्री और पार्टी नेता प्रमोद सावंत से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे थे. फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार को जांच बढ़ानी चाहिए तथा और अधिक पृथक-वास केंद्र बनाने चाहिए.