‘चाटी साफ’ होने वालों की संख्या पहुंची 51 पर
स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर शुरु किया सर्वेक्षण
* चर्मरोग विशेषज्ञों का पथक भी पहुंचा
बुलढाणा/दि.9– जिले की शेगांव तहसील अंतर्गत कुछ गावों में सिर के बाल झडकर पूरी तरह से गंजे हो जाने वाले लोगों की संख्या अब 51 पर जा पहुंची है. इसे लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए शेगांव तहसील में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है. साथ ही चर्मरोग विशेषज्ञ के पथक ने भी कठोरा, बोंडगांव, कालवन, भोनगांव, हिंगणा गांव में पहुंचकर जांच पडताल करनी शुरु कर दी है. जिसके तहत इस बीमारी के संक्रमण की चपेट में रहने वाले मरीजों की जांच पडताल करने के साथ ही उनकी त्वचार एवं गांव के जलस्त्रोतों के सैम्पल भी लेकर अपने जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया है.
बता दें कि, शेगांव तहसील अंतर्गत कुछ गांवों में रहने वाले लोगों के सिर में तीन दिन पहले अचानक ही खुजली होनी शुरु हुई और सिर को खुजाने पर बाल झडकर हाथ में आ गये. साथ ही कई लोगों के पूरे बाल झडकर वे पूरी तरह से गंजे भी हो गये. ऐसे लोगों में महिलाओं व बच्चों का भी समावेश रहा. जिसके चलते संबंधित गांव में अच्छा खासा हांहांकार मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही वैद्यकीय अधिकारी डॉ. बनकर व डॉ. शेंगुले की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण करना शुरु किया. साथ ही चर्मरोग विशेषज्ञों ने इस अजीबो गरीब बीमारी की चपेट में आये लोगों की जांच की.
* फंगल इंफेक्शन होने की संभावना
स्वास्थ्य अधिकारियों व चर्मरोग विशेषज्ञों के मुताबिक संबंधित गांवों में रहनेवाले लोग संभवत: किसी तरह के फंगल इंफेक्शन का शिकार हुए है. इस तरह का फंगल इंफेक्शन किसी सैम्पू अथवा दूषित पानी की वजह से हो सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा संक्रमितों की त्वचा के टिशू सैम्पल लेने के साथ ही गांव के पानी के सैम्पल भी लिये गये है. जिन्हें जांच हेतु अकोला की प्रयोगशाला में भिजवाया गया है. जहां से रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
* गंजे हो चुके लोगों को दोबारा आ रहे बाल
खास बात यह है कि, फंगल इंफेक्शन का शिकार होकर गंजे हो चुके लोगों के सिर पर अब दोबारा बाल आने भी शुरु हो गये है. ऐसी जानकारी चर्मरोग विशेषज्ञों के दल द्वारा किये गये सर्वेक्षण के जरिए सामने आयी है.
* किस गांव में कितने संक्रमित
बोंडगांव 16
कालवड 13
कठोरा 07
भोनगांव 03
हिंगणा वैजीनाथ 06
घुई 07
कुल 51