घरकुल के लिए वृध्द ने गटका जहर
खामगांव/दि. 8 – शासकीय जगह पर घरकुल बांध देने, जिला परिषद शाला के पास का अतिक्रमण हटाने की मांग के लिए तहसील के कोलोरी ग्राम के 66 वर्षीय वृध्द ने पंचायत समिति के प्रवेशद्बार पर ही जहर गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया. मंगलवार को सुबह 11 बजे यह घटना घटित हुई. वृध्द को पुलिस ने तत्काल उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. उस पर आयसीयू में उपचार जारी है.
दिव्यांग दत्तात्रय शेषराव टिकार (66) ने ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव तथा पंचायत समिति गटविकास अधिकारी के पास लगातार ज्ञापन दिए. इसमें गांव की शासकीय जगह पर घरकुल निर्माण करने तथा जिला परिषद शाला से सटकर स्थित अतिक्रमण निकालने की मांग की. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के वरिष्ठों ने इस ओर अनदेखी की करने का आरोप टिकार ने किया है. उसने आत्मदाह की चेतावनी दी थी. जहर गटकने के बाद पंचायत समिति के प्रवेशद्बार पर ही टिकार की हालत बिगड गई. वह जमीन पर तडप रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस घटनास्थल पहुंच गई.