राज्यसभा के लिए संभाजीराजे की राह होगी मुश्किल
शिवसेना अपने कोटे से खडा कर सकती है दुसरा प्रत्याशी
मुंबई/दि.18– कुछ दिनों पूर्व संभाजीराजे छत्रपति ने राज्यसभा का अगला चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लडने की घोषणा करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्वराज्य संगठन की स्थापना को लेकर घोषणा की थी. जिसके बाद राज्य की राजनीति में काफी सरगर्मियां शुरू हो गई. हालांकि राज्यसभा में जाने के लिए संभाजीराजे ने सत्ताधारी महाविकास आघाडी सहित राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा से सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की थी और राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने संभाजीराजे की दावेदारी को समर्थन देने का संकेत दिया था. किंतु उन्हें महाविकास आघाडी में शामिल अन्य दो घटक दलों यानी कांग्रेस व शिवसेना से समर्थन मिलना थोडा मुश्किल है. वहीं अब पता चला है कि, शिवसेना द्वारा संभवत: राज्यसभा के लिए अपने कोटे से दो प्रत्याशी मैदान में उतारे जा सकते है और दूसरे प्रत्याशी की जीत हेतु तमाम आवश्यक रणनीतियों पर तेजी के साथ विचार किया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया कि, इस बार शिवसेना द्वारा राज्यसभा के चुनाव हेतु अपना दूसरा प्रत्याशी भी खडा किया जायेगा और दूसरे प्रत्याशी की जीत के लिए महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना, राकांपा व कांग्रेस के नेता एकसाथ बैठकर रणनीति तय करेंगे. यदि ऐसा होता है, तो संभाजीराजे छत्रपति के लिए राज्यसभा में जाने का रास्ता काफी मुश्किलभरा हो सकता है.