महाराष्ट्र

यवतमाल की जनता इस बार नरेंद्र मोदी के भ्रम का शिकार नहीं होगी, 2014 की गारंटी का क्या हुआ?

पीएम मोदी की सभा में जनता के पैसे की बर्बादी, पंडाल पर ही 13 करोड़ का खर्च, जबरदस्ती भीड़ जुटाने की कोशिश- नाना पटोले

जरांगे की एसआईटी जांच से निशाने पर बीजेपी के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे.

नांदेड़ जिले के तीन विधायकों सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ

मुंबई/दि.28- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यवतमाल सभा के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. आशा सेविका महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ मिलकर बसों में जबरन भरकर बैठक में ले गईं. मोदी की सभा के लिए विदर्भ मराठवाड़ा की बस के इस्तेमाल से जनता को हुई परेशानी.

मोदी की सभा का खर्च बीजेपी के बजाय सरकारी खजाने से किया गया है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया है कि केवल पंडाल पर 12 करोड़ 73 लाख 33 हजार 500 रुपये और हेलीपैड पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं और यह जनता के पैसे की बर्बादी है. गांधी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि स्वघोषित विश्व गुरु नरेंद्र मोदी की राजनीतिक सभा के लिए सरकारी मशीनरी पर दबाव डालकर भीड़ जुटाई गई है.

बसों में महिलाओं को बंद किया जाता है, आरटीओ कार्रवाई करता है अगर एक गाड़ी में ज्यादा लोग बैठेंगे तो उन पर कार्रवाई कौन करेगा? क्या बीजेपी के लिए कानून अलग है? लोग नरेंद्र मोदी और बीजेपी से ऊब चुके हैं. विधानसभा में मोदी की कुर्सी पर राहुल गांधी का पोस्टर लगाकर जनता ने सही संदेश दिया है. 2014 के चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने, कृषि उपज का उचित मूल्य देने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, सत्ता में आते ही किसानों की कर्ज माफी पर पहला हस्ताक्षर करने का वादा किया था. लेकिन जब सत्ता में आये तो मोदी सब कुछ भूल गये और किसानों को धोखा दिया क्योंकि यह एक चुनावी हथकंडा था यवतमाल संतों की भूमि है, नरेंद्र मोदी ने संतों की भूमि पर झूठ बोला। अब यवतमाल की जनता और किसान मोदी के बहकावे में नहीं आएंगे. नरेंद्र मोदी ने किसानों का अपमान किया है, किसान ही बीजेपी को कुर्सी दिखाएंगे.

जरांगे की एसआईटी जांच पर बीजेपी के मुख्यमंत्री शिंदे निशाने पर हैं.

सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में भारी असंतोष और असमंजस की स्थिति है, अंदरूनी कलह सामने आ गई है. भारतीय जनता पार्टी ने मनोज जारांगे पाटिल के आंदोलन की एसआईटी जांच के आदेश देकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने अंतरावली सराती जाकर जारांगे पाटिल से मुलाकात की जिसके बाद नवी मुंबई में जारांगे की भूख हड़ताल टूट गई. मुख्यमंत्री के एक ओएसडी लगातार जारंग के संपर्क में थे. नाना पटोले ने कहा कि जारांगे पाटिल सिर्फ एक बहाना और निशाना हैं जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं.

नांदेड़ जिले के तीन विधायकों सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता

नांदेड़ जिले में कांग्रेस पार्टी का संगठन मजबूत है, हालांकि कुछ लोगों ने डर के कारण पार्टी छोड़ दी है, लेकिन कार्यकर्ता और लोग कांग्रेस के साथ हैं। नांदेड़ जिले के तीनों विधायक माधवराव पाटिल, मोहनराव हंबार्डे, जितेश अंतापुरकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और पदाधिकारी सभी कांग्रेस पार्टी के साथ हैं। नाना पटोले ने विश्वास जताया है कि नांदेड़ जिला कांग्रेस के लिए है और लोकसभा चुनाव में सक्षम उम्मीदवार दिया जाएगा और जीत हासिल होगी.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद चंद्रकांत हंडोरे, पूर्व मंत्री अनिल पटेल, विधायक वजाहत मिर्जा, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक माधवराव पाटिल खीबागांवकर, श्रीमान उपस्थित थे. मोहनराव हम्बर्डे, श्री. जितेश अंतापुरकर, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, डाॅ. राजू वाघमारे, नांदेड़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदराव शिंदे नागेलिकर, पूर्व महापौर अब्दुल सत्तार, वरिष्ठ नेता बी. आर। कदम, केदार पाटिल सालुंखे सहित नांदेड़ शहर और जिले के कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button