महाराष्ट्र

एटॉनॉमस विद्यापीठ स्थापित करने इरादा पत्र की कालावधि बढेगी

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय

* सीएम उद्धव ठाकरे ने दी मंजूरी

मुंबई ./दि.8- सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई. जिसमें कोरोना सहित अन्य विविध मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. जिसके तहत कोविड 19 संक्रमण के मद्देनजर स्वयं अर्थसहाय विद्यापीठ स्थापित करने हेतु इरादा पत्र की कालावधि बढाने को लेकर फैसला किया गया. साथ ही इस बैठक के जरिए नागपुर के वारंगा में राष्ट्रीय विधि विद्यापीठ हेतु विद्यार्थी, छात्रावास एवं अन्य निवासी इमारतों के निर्माण हेतु निधि उपलब्ध कराने को भी मंजूरी दी गई.
इसके अलावा इस बैठक में महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विकास महामंडल तथा महाराष्ट्र राज्य व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद इन दो संस्थाओं का विलीनीकरण करते हुए महाराष्ट्र राज्य कौशल्य व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण मंडल निर्माण करने का निर्णय लिया गया और महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम 1958 की धारा 2 (जी) (4) तथा इस अधिनियम की अनुसूचित 1 के अनुछेद 25 (डीए) में सुधार करने का भी निर्णय लिया गया. वहीं बाजार समितियां को मजबूत करने हेतु महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न पणन विकास व विनियमन अधिनियम 1963 में संशोधन करने को मंजूरी देने के अलावा शासकीय न्याय सहायक विज्ञान संस्थाओं से पदवी व पदयुत्तर पदवी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को न्याय सहायक वैज्ञानिक प्रयोग शालाओं में इंटनशीप दिये जाने को मंजूरी प्रदान की गई.

Related Articles

Back to top button