जन्म की बजाय मृत्यु का प्रमाणपत्र देने वाले का पता नहीं
मनपा वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जांच जारी

अमरावती /दि.21– जमील कालोनी के शेख गफूर द्वारा मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग में हल्ताफ हुसैन नामक बेटे का जन्म प्रमाणपत्र मिलने के लिए आवेदन किया था. लेकिन बेटे के जन्म के सभी कागजपत्र देने के बाद शेख गफूर को मृत्यु का प्रमाणपत्र दिये जाने का मामला उजागर हुआ था. इस बाबत गफूर द्वारा स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत करने के बाद 15 अप्रैल को उन्हें जन्म प्रमाणपत्र दिया गया. इस प्रकरण में मनपा वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच शुरु की है. प्रमाणपत्र देते समय किसके हाथ से यह गलती हुर्ह, इस बाबत जानकारी ली जा रही है.
कर्मचारियों से पूछताछ करने के बावजूद कोई भी इस भारी गलती की कबूली देने तैयार नहीं है. मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग में बाह्य यंत्रणा द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इस कारण जिस दिन जन्म प्रमाणपत्र की बजाय मृत्यु प्रमाणपत्र दिया गया, उस दिन ड्यूटी पर कौन कार्यरत था, इस बाबत जानकारी ली जा रही है.
* प्रकरण की पूर्ण जानकारी ली जा रही
जन्म की बजाय मृत्यु का प्रमाणपत्र किसने दिया. इस बाबत जानकारी ली जा रही है. मनपा मुख्यालय के जन्म-मृत्यु विभाग में कंत्राटी कर्मी नियुक्त किये गये है और वहीं कर्मचारी काम करते है. इस प्रकरण की पूरी जानकारी ली जा रही है.
– डॉ. विशाल काले,
वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा.