महाराष्ट्र

विद्यार्थियों के 18 मोबाइल चुराने वाला धरा गया

नाशिक/दि. 16– सहल के लिए यवतमाल जिले से नाशिक आए विद्यार्थी और शिक्षकों के मोबाइल चुराने वाले संदिग्ध को भद्रकाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस संदिग्ध के पास से डेढ लाख रुमए मूल्य के 18 मोबाइल जब्त किए है. पकडे गए संदिग्ध का नाम मालेगांव निवासी शफीक तौफिक शेख (36) है.

यवतमाल जिले के शालेय विद्यार्थियों की सहल 26 दिसंबर को पंचवटी आई थी. गोदावरी घाट के पुराने नाशिक के संत गाडगे महाराज धर्मशाला में विद्यार्थी रात को सो रहे थे. उस समय शातीर चोर ने धर्मशाला में प्रवेश कर वहां से 20 मोबाइल चुरा लिए. इस प्रकरण में भद्रकाली पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजेंद्र पाटिल व निरीक्षक तृप्ति सोनवणे के मार्गदर्शन में पुलिस के दल ने जांच करते हुए व्दारका सर्कल परिसर से संदिग्ध को पकड लिया. जांच में यह आरोपी कुख्यात चोर रहने की बात उजागर हुई. पुलिस ने उसके पास से 18 मोबाइल जब्त किए हैं.

Related Articles

Back to top button