* 5 लाख का माल बरामद
यवतमाल /दि. 21– शहर के नेताजी मार्केट और माईंदे चौक की कपडा दुकान में चोरी कर अपनी दुकान लगाने की कोशिश करनेवाले दो आरोपियों की मंशा पुलिस ने विफल कर दी. उन्हें अवधूतवाडी डीबी पथक ने न केवल दबोचा बल्कि उनकी निशानदेही पर चुराया गया पांच लाख का माल भी जब्त किया. आरोपी में तेजस बलीराम चव्हाण (33, घाटूंबा, घाटंजी) और प्रमोद साहेबराव चव्हाण (24, घोटी, घाटंजी) शामिल है.
पुलिस ने बताया कि, नेताजी मार्केट तथा माईंदे चौक की चार दुकानों में गत दिनों सेंध लगी थी. लाखों रुपए का कपडा चोरी हो गया था. व्यापारियों ने अवधूतवाडी थाने में शिकायत दी. थानेदार नरेश रणधीर के मार्गदर्शन में जांच शुरु हुई. पुलिस आरंभ से ही दो संदिग्ध का पता लगा रही थी.
उनकी जांच-पडताल करते हुए तेजस चव्हाण और प्रमोद चव्हाण को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करते ही आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि, वे अपनी कपडे की दुकान लगाने की जुगत में थे. आरोपियों से दो बाईक और कटर, चार्जिंग बैटरी व दुकानों से चुराया गया माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई एसपी कुमार चित्ता और अपर अधीक्षक पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में डीबी पथक ने की.