
अमरावती/दि.27– राज्य में विधानसभा चुनाव में लाडली बहन योजना का काफी बोलबाला रहा हैं. राज्य में महायुति को लाडली बहन योजना के कारण ही बहुमत हासिल हुआ रहने की बात कही जा रही है. अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद महिलाओं को इस योजना के पैसे मिलने की प्रतीक्षा है. विशेष यानी चुनाव अवधि में पैसे बढाकर देने का आश्वासन दिया गया था. अब महायुति सत्ता में आने के बाद पुराने माणक के मुताबिक पैसे मिलेगे अथवा बढाकर 2100 रुपए मिलेगे, ऐसा प्रश्न महिलाओं की तरफ से उपस्थित किया जा रहा है.
लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1500 रुपए जमा करने की योजना राज्य में काफी सफल रही. साथ ही यह योजना सर्वाधिक लोकप्रिय भी साबित हुई. विधानसभा की आचार संहिता लगते ही इस योजना को ब्रेक लगाया गया. इस योजना का महायुति को फायदा हुआ यह चुनाव नतीजों से स्पष्ट हुआ है. फिर से सत्ता में आने के बाद लाडली बहनों को 2100 रुपए देने का आश्वासन दिया गया था. इसके मुताबिक अब नई सरकार सत्ता में आ गई है. पुराने ही तरीके पैसे मिलेगे अथवा बढाकर, ऐसा सवाल महिलाओं में है. अमरावती जिले में करीबन 3 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
* जिले में 8 लाख से अधिक लाभार्थी
लाडली बहन योजना के अमरावती जिले में पहले चरण में 8 लाख के करीब लाभार्थी है. रजिस्ट्रेशन की अवधि अक्तूबर 2024 तक दी गई थी. अब फिरसे रजिस्ट्रेशन होता है अथवा नहीं, इस बाबत जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है. इस कारण बची हुई लाडली बहनों को नई घोषणा की प्रतीक्षा है.
* तहसीलनिहाय लाभार्थी महिला
अमरावती – 178276
भातकुली – 26950
धारणी – 50163
चांदुर बाजार – 46326
अंजनगांव – 40881
धामणगांव – 32599
नांदगांव खंडेश्वर – 32599
दर्यापुर – 43329
अचलपुर – 69445
चिखलदरा – 31420
तिवसा – 27288
चांदुर रेलवे – 22694
मोर्शी – 46269
वरुड – 55575