भाग जाने की साजिश हुई विफल और जान गई
सहेली के हत्याप्रकरण में बर्खास्त पुलिस जवान न्यायिक हिरासत में जेल रवाना
चिमूर/दि.12- नागपुर में खरीदी के लिए गई एक व्यापारी की महिला की हत्या कर दी गई. इस महिला का शव नागपुर के बेलतरोडी मार्ग के जंगल में पाया गया. इस प्रकरण में बर्खास्त पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया. जांच में वह उसका दोस्त रहने की बात सामने आई. दोनों पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. भाग जाने की योजना भी बनाई. लेकिन यह योजना विफल रही और गुस्से में गला दबाकर हत्या किए जाने की जानकारी आरोपी ने पुलिस को दी. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.
चिमूर के देवांश जनरल स्टोअर्स की संचालिका अरुणा काकडे (37) नामक महिला व्यापारी 27 नवंबर को नागपुर खरीदी के लिए हमेशा की तरह गई थी. लेकिन वापस घर नहीं लौटी इस कारण वह लापता होने की शिकायत चिमूर थाने में दर्ज की गई. थानेदार संतोष बाकल के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक निशांत फुलेकर, उपनिरीक्षक व जांच अधिकारी अजय चौधरी के दल ने खोज अभियान शुरु किया. अरुणा का पता ही नहीं चल रहा था. इस कारण चिमूर व्यापारी एसोसिएशन व चंद्रपुर जिला व्यापारी संगठना की तरफ से जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर लापता महिला का पता लगाने की मांग की गई थी. इस कारण चंद्रपुर शहर थाने की पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके को जांच सौंपी गई. चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन और चिमूर पुलिस स्टेशन की तरफ से संयुक्त जांच अभियान चलाया गया. जिसमें अरुणा से लगातार संपर्क में रहनेवाले नरेश डाहुले तक जांच पहुंची. चोरी का सीमकार्ड इस्तेमाल कर तथा अलग-अलग युक्ती का उपयोग कर पुलिस को नरेश चकमा दे रहा था. आखिरकार मोबाइल सीम रिचार्ज करने से पुलिस उसके पास पहुंच पाई. नागपुर से नरेश को गिरफ्तार किया गया. उसके पास की दुपहिया भी चंद्रपुर से चोरी किए जाने की बात सामने आई. जांच में उसने गुस्से में अरुणा की हत्या कर शव जंगल में दफनाया रहने की कबूली दी. मृतक महिला और नरेश एक-दूसरे के पिछले अनेक दिनों से संपर्क में थे. भागकर जाने का निर्णय लिया. लेकिन अरुणा ने इंकार कर दिया. इस कारण गुस्से में उसकी हत्या किए जाने की जानकारी नरेश डाहुले ने दी.