महाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो पाया

मुंबई/दि.28– राज्य विधान मंडल के जारी शीतसत्र में विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव करवाने का निर्णय ठाकरे सरकार द्वारा किया गया था. जिसके लिए मतदान संबंधी नियमों में कुछ बदलाव करते हुए आज 28 दिसंबर को ध्वनी पध्दति से इस पद हेतु चुनाव करवाया जाना था. किंतु राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मतदान पध्दति के लिए नियमों में किये गये बदलाव पर अपनी आपत्ति जतायी. साथ ही कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु ध्वनि मत से नहीं, बल्कि गुप्त मतदान पध्दति से ही चुनाव करवाये जाने चाहिए. ऐसे में राज्य सरकार ने आज होनेवाले विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को स्थगित कर दिया है. बता दें कि, नाना पटोले द्वारा विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिये जाने के बाद से यह पद रिक्त पडा है.

Related Articles

Back to top button